मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन




सीहोर,07 जनवरी,202 शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश के साथ ही जिले में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर आमजन को शासन की हितग्राही मूलक योजनओं से लाभान्वि किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आष्टा तहसील के ग्राम रिछाडिया, देवनखेड़ी, मेमदाखेड़ी एवं लसुड़िया विजयसिंह में जनकल्याण शिविर एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

      आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ग्राम रिछाडिया एवं देवनखेड़ी में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्‍न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments