सीहोर ।स्थानीय आवासीय खेलकूद संस्थान के सभागृह में विकासखंड स्तरीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इसमें विकासखंड के विभिन्न संकुल से 40 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। योग कार्यशाला का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर एवं आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर ने कार्यशाला में कहा कि उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर बच्चों को योग कराना है । योग ना केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से वरन मानसिक एवं बौद्धिक दृष्टि से भी आवश्यक है ।आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा ने कहा कि व्यस्त समय से समय निकालकर हमें प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए । योग कार्यशाला में सूक्ष्म व्यायाम, स्थूल व्यायाम, आसन प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशला के बिंदु में बच्चों को योग प्रतियोगिता हेतु तैयार करना ,बाल रंग ,योग ओलंपियाड ,योग क्लब आदि शामिल है ।इस अवसर पर योग प्रभारी मनोज व्यास ,विकासखंड प्रभारी आनंद चंदेल, सहायक योग प्रभारी संजय सक्सेना, प्रशिक्षक आरती राठौर और छाया यादव मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया ने किया ।यह कार्यशाला 8,9 एवम 10 में अन्य विकासखंड पर आयोजित की जाएगी।


0 Comments