सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर काव्य एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया





सीहोर। स्थानीय फ्रीगंज में राष्ट्रीय कवि संगम एवं जनसहयोग सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर काव्य एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार हरिओम दाऊ शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में अनाड़ी हीरालाल जायसवाल उपस्थित रहे। सर्व प्रथम अतिथियों नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एवं जनसहयोग सेवा समिति के संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय शिवनारायण चौकसे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सरस्वती वन्दना युवा कवि लक्ष्मण चौकसे ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विजेन्द्र जायसपाल ने किया। हरिओम दाऊ शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी तो सिर्फ सुभाष चन्द्र बोस थे, बाकि सबतो लेता जी लेता जी हैं। हीरालाल जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी ने विदेश में रहकर भी अपनी सेना बनाकर भारत में अंग्रेजों के होश उड़ा दिये थे। लक्ष्मण चौकसे ने कहा कि अगर वास्तव में कुछ लोग नेताजी का साथ उस समय दे देते तो भारत उसी समय आजाद हो जाता। डॉ. विजेन्द्र जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी के जीवन से हमारे देश के नेताओं को सीख लेना चाहिये और देश के हित में कुछ अच्छे काम करना चाहिये। उपस्थित कविगणों में प्रमुख रूप से गीतकार हरिओम दाऊ शर्मा, हीरालाल जायसवाल, लक्ष्मण चौकसे, डॉ.विजेन्द्र जायसवाल, नरेश राय, बालमुकुंद राय आदि ने काव्यपाठ कर काव्यगोष्ठी को ऊचाई प्रदान की। अंत में आभार नरेश राय ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments