सीहोर। गेंहू उपार्जन में इस वर्ष प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकी वेयर हाउस संचालकों ने बकाया किराया नहीं मिलने पर गेंहु भंडारण के लिए गोदाम उपलब्ध कराने से साफ इंकार कर दिया है। प्रशासन अगर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरशन से निजी वेयर हाउस संचालकों को तीन वर्षो से बकाया करोड़ों रूपये का किराया दिला पाने में असफल रहा तो इस का खामियाजा लाखों किसानों को भी भुगतना पड़ सकता है।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसोसिशन ऑफ वेयर हाउस ऑनर्स मध्य प्रदेश के आहवान पर जिले के वेयर हाउस संचालकों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर प्रवीण सिंह को दिया है। शासन के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा 2016-17 में प्याज का भंडारण भी किया था जिसका किराया अभी तक नहीं मिला है इसी प्रकार धान का किराया भी बीते 3 वर्षो से लम्वित है गेंहू, मूंग, चना, चावल सभी स्कंधों का किराया भी कई वर्षो से नहीं मिला हैं। जिस के चलते वेयर हाउस संचालक बैंको का ऋण नहीं चुकाने के कारण डिफाल्टर हो गए है। हालात एैसे की गोदाम नीलामी की कगार पर आ गए हैं। वेयर हाउस संचालक कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे है। पैसा नहीं होने से अनाज का किटोपचार भी नहीं हो पा रहा है जिस कारण अनाज भी खराब हो रहे हैें जिस से सरकार और संचालकों को काफी हानि हो सकती है।
ऋण लेकर गोदामों का निर्माण
वेयर हाउस संचालकों ने बताया की भारत सरकार की ग्रामीण भंडारण योजना के तहत बैंकों से करोड़ रूपये का ऋण लेकर गोदामों का निर्माण किया गया है। इन सभी वेयर हाउस को मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरशन को उपलब्ध कराकर गेंहू, धान, मूंग, चावल, चना, सरसों एवं अन्य सभी प्रकार के शासकीय खरीदी के स्कंधों का भंडारण करने में वर्षो से वेयर हाउस संचालक सहयोग कर रहे हैं। इस के बावजूद विगत कई वर्षो से सरकार द्वारा भंडारित सभी स्कंद्धों का किराया वेयर हाउस संचालकों को नहीं मिल रहा है।
जिले में मौजूद वेयर हाउस
जिले में बालाजी वेयर हाउस,राधे वेयर हाउस,अन्नपूर्ण वेयर हाउस, जय मां वैष्णवी वेयर हाउस, रामानंद वेयर हाउस, गणेश वेयर हाउस, सुदामा वेयर हाउस, सीताराम वेयर हाउस, ओम सांई वेयर हाउस, शिवाय वेयर हाउस, जमना वेयर हाउस, जानकी वेयर हाउस, महाअंबे वेयर हाउस, संकल्प वेयर हाउस, हरसिंद्धी वेयर हाउस, ओम वेयर हाउस सहित अन्य वेयर हाउस मौजूद है।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने वालों में अनारसिंह ठाकुर, नारायणसिंह मुकाती, प्रदीप राठौर,अर्जुन सोनी,धरमसिंह पटेल, परवेज बैग,महेन्द्र वर्मा,बंटी जायसवाल,अमन अली,संजय सोनी,प्रेमकुमार राय मामा,मुकेश बडज़ात्या,परवेज अली,जितेन्द्र धारीवाल, राजेश यनवट, देवकरण राठौर,रविन्द्र झाला,सूर्यप्रकाश परमार,कमलेश मेवाड़ा,दर्शन पटेल, प्रदीप पाटीदार, रामानंद पाटीदार,भूपेन्द्रसिंह ठाकुर,सत्येन्द्रसिंह परिहार, तेजसिंह ठाकुर
0 Comments