कलश यात्रा के साथ मंडी में शुरू हुई सात दिवसीय राम कथा पहले दिन भगवान शिव और माता पार्वती कथा का किया वर्णन
January 20, 2025
सीहोर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गल्ला मंडी क्षेत्र में राम कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। मंडी क्षेत्र में स्थित श्रीराम मंदिर के पास होने वाली सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर सोमवार को मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही क्षेत्रवासियों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीराम कथा 26 जनवरी तक आयोजित होगी। प्रतिदिन भगवान राम जन्म से लेकर लंका दहन और भगवान राम के राज्याभिषेक कथा के साथ विभिन्न कथाओं का वर्णन किया जाएगा। सोमवार को शुरू हुई राम कथा के दौरान कथा वाचक पंडित बाबू दास वैष्णव ने कथा पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को गोस्वामी जी की वंदना के साथ भगवान शंकर और पार्वती का संवाद सुनाया गया।
0 Comments