सीहोर, 20 जनवरी, 2025 समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि 100 दिवसीय निक्षय शिविर कार्ययोजना को प्रभावी रूप से चलाएं और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों के संपर्क में जो व्यक्ति आए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग की जाए। इसके साथ ही जो व्यक्ति पहले टीबी की जांच में पॉजिटिव रह चुके हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक 1,24,015 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने संबंल योजना की समीक्षा के दौरान अनुग्रह राशि के त्वरित भुगतान की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी शासकीय कॉलेजों को निर्देश दिए कि कॉलेज चलो अभियान के तहत विभिन्न स्कूलो में कार्यशालाएं आयोजित करें तथा 12 वी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शासकीय कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रेरित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में परिवर्तन तथा वन व्यवस्थापन के कार्य में तेजी लाई जाए और यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिन किसानों का भुगतान रह गया उन्हें जल्द भुगतान कराएं।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा राजस्व महाभियान 3.0 के तहत निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे विभागीय पोर्टल एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के पोर्टल पर निराकरण का आंकड़ा एक समान रहेगा। उन्होंने राजस्व महाभियान 3.0 की समीक्षा के दौरान कहा कि इस अभियान के सभी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में चल रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित नहीं रहे।
0 Comments