बच्चे के लिये स्तनपान आवश्यक, प्रत्येक माँ अपने बच्चे का शीघ्र स्तनपान कराएं

सीहोर,20 जनवरी,2025  महिलाएं अपने बच्चों को नियमित स्तनपान कराएं स्तनपान कराने से माँ और बच्चादोनों के लिये आवश्यक है। परिवार में माता को दोहरे दायित्वों का निर्वहन करना होता है। स्तनपान एक माँ और उसके बच्चे के लिए आवश्यक होता है। मॉ अपने बच्चे को समुचित स्तनपान करा सके। स्तनपान के लाभ के संबंध में जागरूता बढ़ाने और स्तनपान को प्रोत्साहन देने की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है।सभी गर्भवती माताओं को अपने जन्में बच्चे को तुरन्त स्तनपान कराने के लिए नियमित रूप से जन-जागरूकता बढ़ाई जाए। कॉउंसिलिंग ऑवर के दौरान सभी अस्पतालों में एएनसी ओपीडी और पीडियाट्रिक ओपीडी में आने वाली गर्भवती एवं धात्री माताओंपीएनसी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और एसएनसीयूएनवीएसयूएनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं को स्तनपान संबंधी सभी शासकीय प्रसव केन्द्रों में पदस्थ मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टॉफहेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नवजात शिशु के जन्म के तुरंत बाद माताओं को स्तनपान कराने की समझाइश निरन्तर दी जा रहीं है।

      महिलाएं स्तनपान के दौरान मेटरनिटी एवं शिशु वार्ड के स्टॉफ नर्स और पोषण प्रशिक्षक भर्ती माताओं को सरल और रोचक ढंग से स्तनपान संबंधी परामर्श दें। शीघ्र स्तनपान एवं माह तक केवल स्तनपान ही कराने एवं गर्भवती प्रसूता के परिजन को भी बचचे को मॉ स्तनपान सुनिश्चित करें। लेबर रूम के प्रभारीस्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञोंमहिला चिकित्सकों और स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को स्तनपान के संबंध में जानकारी के लिये समझाइश देने कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments