श्री रामदेवजी महाराज की पाँच दिवसीय कथा महोत्सव 8 से कलश यात्रा के साथ शुभारंभ


सीहोर। भगवान विष्णु के अवतारी श्री रामदेव जी महाराज जी की पाँच दिवसीय कथा महोत्सव दिनांक 08 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक पूज्यनीय गुरूदेव स्व. श्री सुरेश कुमार जी मिश्रा बाबा श्री रामदेव मंदिर सब्जी मण्डी, सीहोर की प्रेरणा से प्रतिदिन दोपहर 1 से सांय 5 बजे तक माँ शारदा गार्डन पटेल मार्केट शुगर फैक्ट्री चौराहा, सीहोर में आयोजित होने जा रही है। प. जितेन्द्रिय जी महाराज (वशिष्ठ) राजराजेश्वरी वाराही धाम डुंगरिया के श्रीमुख कथा का वाचन किया जावेगा। रूणिचा नाथ भगवान विष्णु के अवतारी श्री रामदेव जी महाराज एवं माँ भगवती माता रानी की कृपा सिद्धपुर नगरी सीहोर में प्रथम बार श्री रामदेव जी महाराज की कथा का आयोजन किया जा रहा है। सभी धर्मप्रेमी बन्धु माताऐं बहने कार्यक्रम में सपरिवार पधारे एवं श्री रामदेव जी महाराज की कथा का श्रवण करें। दिनांक  08 जनवरी 2025, बुधवार को श्री गणेश पूजन एवं मंगल कलश यात्रा प्रात: 9.00 बजे से बाबा श्री रामदेव जी महाराज के मंदिर सब्जी मंडी माँ गायत्री हार्डवेयर से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल माँ शारदा गार्डन पटेल मार्केट सुगर फैक्ट्री चौराहा में विश्राम करेगी। भक्तराज श्रीहरजी भाटी की कथा से शुभारंभ होगा। दिनांक  09 जनवरी 2025, गुरुवार को श्री रामदेव जी जन्म कथा महोत्सव माता मेनादे को चमत्कार, कपड़े का घोड़ा उड़ाने का चमत्कार देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। दिनांक 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को भैरव राक्षस का वध, मित्र सारथिया को जीवित करना मक्का से आये पीरो को चमत्कार, सेठ बोयतमल के डूबते जहाज को बचाने का चमत्कार, दिनांक 11 जनवरी 2025, शनिवार को श्री रामदेव जी का विवाह उत्सव, दिनांक 12 जनवरी 2025, रविवार को श्री रामदेव जी से पूर्व डाली बाई की समाधि एवं बाबा के समाधी उपरान्त के चमत्कार के साथ कथा का विराम होगा। कथा प्रतिदिन दोप. 1.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक होगी, आरती एवं प्रसाद वितरण प्रतिदिन सांय 5.30 बजे एवं महायज्ञ, महाआरती एवं प्रसादी भण्डारे के साथ कथा का विराम होगा। बाबा श्री रामदेव भजन भक्त मण्डली सब्जी मण्डी सीहोर ने सभी माताओं बहनों व धर्मप्रेमी बन्धुओं से श्री रामदेव जी महाराज जी की पाँच दिवसीय कथा महोत्सव में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।


Post a Comment

0 Comments