भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न सफाई कर्मचारियों को शीघ्र नियमित करे सरकार-हिरा रानवे


सीहोर। भारतीय सफाई मजदूर संघ संबद्ध भारतीय संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष हिरा रानवे की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  जिसमें जिलेभर के अध्यक्षों सहित सीहोर जिले के अध्यक्ष रितेश चन्देल भी उपस्थित रहे। बैठक में रितेश चन्देल ने सीहोर के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को लिखित रूप से अवगत कराया। जिसमें बताया गया कि पुरानी पेंशन बहाल की जाये, सभी सफाई कर्मचारियों का नियमितिकरण करते हुए एक सामान वेतन दिया जाये, सीहोर नगर का अत्यधिक बड़ता हुआ क्षेत्रफल को दृष्टिगत् रखते हुए लगभग 200 सफाई कर्मियों की मस्टर पर भर्ती की जावे। जिन सफाई कर्मचारियों की कोविड-19 में स्वच्छता अभियान के तहत् मृत्यु हो गई है, उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को नियमित रूप से नौकरी दी जावे। विगत् दिनांक 25 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में नियमितिकरण को लेकर बैठक हुई, जिसमें उन्होने शासन-प्रशासन को 120 दिवस के अन्तराल नियमितिकरण की सूचि जारी करने का आग्रह किया था, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण समस्त वाल्मीकि समाज व अन्य संगठनों में काफी निराशा है, जिसको लेकर भारतीय सफाई मजदूर संघ संबद्ध भारतीय संघ के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर आगामी दिनों में अन्य सभी संगठनों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जावेगी।


Post a Comment

0 Comments