मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन सीहोर का वार्षिक समारोह सम्पन्न



सीहोर।  मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन सीहोर का वार्षिक समारोह स्थानीय गीता भवन में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी पधारे पेंशनर साथियों एवं मेहमानों को अंग वस्त्र भेट का स्वागत किया गया। इसके बाद जन्मदिनांक वाले साथियों को पुष्पहार पहनाकर उनका सम्मान किया एवं उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायू की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई पे्रेषित की। 70 वर्ष से ऊपर वाले वरिष्ठजनों का शॉल पहनाकर पुष्पहारों से सम्मान किया गया। भोपाल से पधारे पेंशनर हितरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा सम्बोधन किया गया और सभी पेंशनर साथियों से आग्रह किया कि एक रहेगें तो सेफ रहेगें। इसी तारतम्य में स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री सिखरवार द्वारा संवोधन में पेंशनर साथियों के लिये बैंक की सेवाओं में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह मेवाड़ा द्वारा सभी पेंशनर्स साथियों का पुरे वर्ष में जो सहयोग प्राप्त हुआ है, उसके लिये उन्होने सभी साथियों की प्रसंशा व्यक्त की है। वहीं कमल शर्मा द्वारा वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत कराया गया।

अंत में श्री एस.एस.सिंह उपाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में पधारे गीतामानस भवन के अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया सहित अन्य सभी गणमान्य सदस्य एंव पेंशनर ऐसोसिएशन के साथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments