सीहोर। सर्व साधारणजन को सुचित किया जाता है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारत के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता परम् पूज्य डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस समारोह आज दिनांक 6 दिसम्बर 2024, दिन शुक्रवार, समय 12 बजे स्थानीय अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड क्रं. 11 के डॉ.अम्बेडकर पार्क (डॉ.अम्बेडकर नगर) में रखा गया है। उक्त अवसर पर पार्क में डॉ. अम्बेडकर अनुयाई बुद्धजीवि, खेतीहर मजदूर, राजनैतिकगण, जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहकर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने-अपने विचार व्यक्त करेगें। अ.जा.ज.जा.पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री दलित नेता नरेन्द्र खंगराले तत्कालीन पार्षद ने सभी अनुयाईयों, जनप्रतिनिधि, बुद्धजीवि खेतीहर मजदूर व आम नागरिकगणों से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
0 Comments