ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


सीहोर, इछावर।








शनिवार, 7 दिसंबर को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का प्रथम अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर और प्राचार्य ने की।

समारोह की शुरुआत एक शानदार परेड के साथ हुई, जिसे विद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र परिषद के लिए चुने गए विद्यार्थियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के हेड बॉय नैतिक परमार (कक्षा 10), हेड गर्ल कृतिका (कक्षा 9), अनुशासन सचिव दीपक परमार (कक्षा 10), और सांस्कृतिक प्रमुख अंबिका चंद्रवंशी (कक्षा 8) को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, स्कूल के हाउस कैप्टन को भी उनके पद के लिए सम्मानित किया गया।

हेड बॉय - नैतिक परमार
सहायक हेड बॉय - भूपेंद्र परमार

हेड गर्ल - कृतिका परमार
सहायक हेड गर्ल - लक्ष्मी परमार

सांस्कृतिक प्रमुख - अंबिका चंद्रवंशी
सहायक सांस्कृतिक प्रमुख - ऋषिका वर्मा, कनिका वर्मा

अनुशासन प्रमुख - दीपक परमार
सहायक अनुशासन प्रमुख - हंषिका ठाकुर, अनुराग दुबे

हाउस कैप्टन:
रेड हाउस - प्रियांशी एवं रोहित परमार
येलो हाउस - पलक वर्मा एवं विकास
ऑरेंज हाउस - भावना परमार एवं अंश परमार
ग्रीन हाउस - कंचन ठाकुर एवं देवेंद्र नागर

यह कार्यक्रम ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल का पहला अलंकरण समारोह था, और इसे लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर डायरेक्टर और प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह न केवल नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है, अलंकरण समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों को नेतृत्व, संचार, योजना और संगठनात्मक कौशल सीखने का अवसर मिलता है। यह समारोह विद्यालय की परंपराओं और मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में छात्रों को प्रेरित करता है। स्कूल के भावी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें समाज में प्रेरक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

समारोह का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने एकजुटता और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments