पिछडावर्ग की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन



सीहोर। ओबीसी महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित 31 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ओबीसी की जाति का जनगणना कराकर आंकड़े सार्वजनिक करने, एवं संख्या अनुपात में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने क्रीम लेयर समाप्त करने, मध्य प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग के 13 प्रतिशत होल्ड पदों को बहाल कर 27 प्रतिशत आरक्षण देते हुए चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल जॉइनिंग कराई जाए। न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका तथा मीडिया में संख्या अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। संविदा आउटसोर्सिंग एवं अस्थाई नियुक्तियों को बैंड कर पिछड़ा वर्ग के अस्थाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नियमित किया जाए। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण नियमों से क्रीमी लेयर की शर्त को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।  पिछड़ा वर्ग के शासकीय अधिकारियों कर्मचारी को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए। पिछड़ा वर्ग के रिक्त वैगलाग पदों को अविलंब भरा जाए। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में  साक्षात्कार को समाप्त किया जाए।  सभी अधिकारियों कर्मचारी को पुरानी पेंशन दी जाए सरकारी संपत्ति के निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल बंद किया जाए परीक्षाओं में हो रहे घोटाले में संलिप्त दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए पिछड़ा वर्ग के छात्रों की विगत दो वर्षों से रोकी गई छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान किया जावे एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की स्कूल की फीस को आधा किया जावे। महाजन आयोग स्वामीनाथन आयोग मंडल कमीशन की सभी सिफारिश को राज्य में पूर्ण रूप से लागू किया जाए। किसानों की ऊपज का मूल्य बढ़ाकर तीन गुना किया जावे। पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों के जीवन संघर्ष एवं विचारों को स्कूल तथा कॉलेज में पढाया जाए आवारा पशुओं के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया जाए बुंदेलखंड क्षेत्र में पलायन रोकने हेतु रोजगार देने के लिए क्षेत्र में कारखाने एवं उद्योग लगाकर विकास किया जाए पिछड़ा वर्ग मध्य प्रदेश में पिछला वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु जिला स्तर पर तहसील स्तर पर लाइब्रेरी युक्त छात्रावासों का निर्माण करवाया जाए सभी चुनाव में द्ग1द्व.  को हटाकर बेल्ट पेपर से चुनाव करवाया जाए तथा चुनाव वाले दिन ही मतगणना बूथ पर ही करवाई जाए डॉक्टर हरि सिंह गौर जीको भारत रत्न दिया जाए। मानसिंह कुशवाहा मामले में एसआईटी गठित हुई है, जिनकी आय दिनांक तक रिपोर्ट नहीं आई उसे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सम्राट अशोक के नाम पर किया जाए। उल्दन ड्रम परियोजना में धूप में आए किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए देश के गृहमंत्री द्वारा अंबेडकर जी का अपमान किए जाने की ओबीसी महासभा और निंदा करती है जगह-जगह पर हो रहीशराब बिक्री बंद की जाए सिरोंज को जिला घोषित किया जाए ओबीसी महासभा को भोपाल में कार्यालय के लिए भूमि आवंटित की जाए।   यह सामाजिक न्याय यात्रा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव सीबीएसई कुशवाहा एवं टीकमगढ़ जिला कार्यकारिणी एवं प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता के द्वारा निकाली गई।

Post a Comment

0 Comments