कुबेरेश्वर धाम में हुआ अन्नकूट, भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा भी पहुंचे, बांटी प्रसादी - एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की अन्नकूट की महाप्रसादी



सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। श्री अरोरा ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सम्मान किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पंडित श्री मिश्रा ने भी भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा को माला पहनाई। इसके बाद उन्होंने कुबेरेश्वर धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण भी किया। अन्नकूट के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम पर करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु-भक्त पहुुंचे। अन्नकूट को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि कुबेरेश्वर धाम पर हर वर्ष अन्नकूट का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में दूर-दूर से भी श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं एवं प्रसादी ग्रहण करते हैं। श्री अरोरा ने कहा कि कुबेरेश्वर धाम से सीहोर का नाम देश-दुनिया में प्रसिद्ध हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस पावन धरती से आते हैं, जहां से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार हो रहा है। आज सनातन धर्म को पवित्र रखना एवं उसे बचाना बेहद जरूरी है और यह काम पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा लगातार किया जा रहा है। उन्होंने अन्नकूट के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम पहुंचे सभी श्रद्धालु-भक्तों का आभार भी प्रकट किया है। इस दौरान श्री अरोरा मित्र मंडल के सदस्य एवं उनके समर्थक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments