विहिप ने गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया


सीहोर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर के तत्वाधान में गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गौ माता की आरती एवं गौ माता को गुण एवं फलों का भोग लगाया गया । 


शनिवार श्रीराम गौशाला गौतीर्थ सीवन नदी तट पर गौपूजन आरती गौमाता का भंडारा गुड़ मिष्ठान गौग्रास का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रप से विहिप जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला मार्गदर्शक मंडल पं मोहित राम पाठक जिला कोषा अध्यक्ष  महेश मेवाड़ा जिला गौ रक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया जिला मातृशक्ति संयोजिका प्रतिभा झावर,  विजेंद्र जयसवाल लक्ष्मण चौकसे कैलाश नगर अध्यक्ष  परमवीर जाट नगर मंत्री यज्ञेश नगर गोरक्षा प्रमुख  रोहन  यादव, नगर विशेष संपर्क प्रमुख क्षितिज श्रीवास्तव, सुनील वर्मा , अभिषेक यादव, मदन मोहन मालवीय एवं नगर के दायित्वान पदाधिकारी और उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments