सीहोर। सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले के साथ कांग्रेस के वरिष्ठजनों ने ग्राम गुराडिय़ा रूपचंद तहसील आष्टा जिला सीहोर म.प्र.की अ.जा.महिला श्रीमती मोतन बाई जांगड़ा पति श्री हमीर सिंह जांगड़ा 75 वर्ष की दिनांक 8 नवम्बर 2024 को ग्राम के हत्यारे सादिक उर्फ अंजुम पिता सरीफ, विजय मेवाड़ा पिता पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, महेश मेवाड़ा पिता प्रहलाद सिंह मेवाड़ा सहयोगी साथी मीरपुरा अलीपुर निवासी जितेन्द्र सिंघन पिता मुकेश सिंघन चारों ने मृतका का गला दबाकर उनकी निर्मम हत्या करते हुए दोनों पेर कुल्हाड़ी से काटकर चाँदी के कड़े लेकर फरार हो गये थे, जिसे पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जॉन देहात, सीहोर जिले पुलिस कप्तान दीपक शुक्ला, एसडीओपी आष्टा, आकाश अमलकर, सीएसपी निरंजन राजपूत, पूजा शर्मा, टीआई रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी आष्टा आदि के सफल प्रयासों हत्यारों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है। जिसे लेकर कांग्रेसजनों ने हत्यारों को फास्ट ट्रेक अदालत में प्रकरण चलाये जाकर फांसी की सजा दी जाये तथा मृतक परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान किये जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नाम ज्ञापन जिले के कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर सुधीर कुशवाह को सौंपा गया। इस अवर पर मांग करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. अनीस खान प्रदेश महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सीताराम भारती वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कुतुबुद्दीन शेख प्रदेश महामंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस, प्रीतम दयाल चौरसिया प्रदेश महामंत्री म.प्र.पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, श्रीमती आरती नरेन्द्र खंगराले तत्कालीन पार्षद एवं प्रदेश सचिव म.प्र.महिला कांग्रेस, पंकज शर्मा, पन्नालाल खंगराले, दीपक सोनकर, मुमताज खान, मेहमूद खान, धन्नालाल परचौले, बी.एस.पैठारी, कमल अहिरवार, हेमराज सूर्यवंशी, बद्री दशवंत, घनश्याम जाटव, भगवत सिलावट, राधेश्याम रघुवंशी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
0 Comments