सीहोर। निन्जा फ्युशन मार्शल आर्ट ऐकेडमी के कोच दिपांशु दिसावरी ने बताया कि आगामी दिनांक 24 नवम्बर 2024 को सुबह 9 से सांय 8 बजे तक सीहोर जिला मुख्यालय के आवासीय ग्राउण्ड भोपाल नाका पर जिला स्तरीय करोटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें बरखेड़ा हसन गल्र्स हॉस्टल, ड्रीम इंडिया स्कूल, नवीन विद्या भारती स्कूल, नसरूल्लागंज सहित सीहोर जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। इसके अलावा जो भी कराटे खिलाड़ी आज दिनांक 23 नवम्बर तक सांय 4 से 7 बजे तक आवासीय खेलकूद संस्थान, सीहोर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। विजेता खिलाडिय़ों को मेडल शील्ड द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।
0 Comments