पुराने इंदौर-भोपाल हाईवे के पुनर्निर्माण हेतु कांग्रेस नेता ने सौंपा ज्ञापन मार्ग पर कई स्कूल-कॉलेज होने से होती है बच्चों और अभिभावकों को परेशानी दुर्घटना में कई बच्चे और उनके परिजन हुए घायल, तत्काल हो सड़क का पुनर्निर्माण



सीहोर । मंगलवार को जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आनंद राजावत को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने जिला प्रशासन का ध्यान पुराने इंदौर-भोपाल हाईवे की जर्जर स्थिति को तरफ आकर्षित कराया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने बताया कि भोपाल से इंदौर जाने वाले पुराने हाईवे की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है, विशेषकर चाणक्यपुरी स्थित सीवन स्काई से लेकर फंदा टोल प्लाजा तक इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण लोगों का इस सड़क पर वाहन चलाना भी दूभर हो गया है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि इसी मार्ग पर कई प्रतिष्ठित विद्यालय, सत्यसाईं महाविद्यालय और कई प्रसिद्ध खाने-पीने के होटल-रेस्टोरेंट आदि भी हैं, जहां रोजाना सीहोर नगरवासियों का आवागमन बना रहता है, साथ ही इस मार्ग पर कई ग्राम भी बसे हुए हैं जहां से ग्रामीण रोज विभिन्न कार्यों के लिए सीहोर आते रहते हैं जिससे यहां ट्रैफिक का काफी दवाब होता है लेकिन इस जर्जर सड़क के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है और आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं, विशेषकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को यहां सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां कई बड़े और प्रतिष्ठित स्कूल स्थापित हैं जहां रोजाना हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी निजी वाहनों से स्कूल आने वाले बच्चों को होती है क्योंकि उनके छोटे वाहनों के पहिए इन बड़े-बड़े गड्ढों में फंस जाते हैं और बच्चे तथा उनके अभिभावक दुर्घटनाग्रस्त होकर इनमें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिससे उनको ना केवल शारीरिक और आर्थिक परेशानी होती है बल्कि वो मानसिक रूप से भी परेशान हो जाते हैं और दुर्घटना में घायल होने के कारण ना केवल बच्चों के अभिभावकों का काम-काज प्रभावित होता है बल्कि बच्चों के स्कूल ना जा पाने की वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है जिससे उनके समग्र विकास पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ।

इन सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए पंकज शर्मा ने कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है कि वे तत्काल इस जनहित के विषय पर ध्यान देते हुए संबंधित विभाग को ये सड़क जल्द से जल्द पुनः बनाने हेतु निर्देश दें जिससे कि आम जनता को इस जर्जर सड़क से हो रही परेशानियों से निजात मिल सके । पंकज शर्मा ने अंत में कहा कि चूंकि अभी दीवाली के त्यौहार के कारण स्कूलों तथा शासकीय कार्यालयों की छुट्टियां भी लगने वाली हैं तो अभी इस मार्ग पर डामरीकरण होने से आम जनता और स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों से होने वाले ट्रैफिक के कम दवाब की वजह से डामर अच्छे से सूखकर जम भी जाएगा जिससे सड़क की उम्र बढ़ने से ये अधिक समय तक टिकी रह सकेगी ।

Post a Comment

0 Comments