सीहोर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित माय भारत सीहोर द्वारा हिताय सोशल चेंजमेकर्स वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से माय भारत के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिवाली विथ माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
माय भारत सीहोर की जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि स्वच्छता हमारे व्यवहार और संस्कार में शामिल हो। यह अभियान प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य निर्वहन का सुअवसर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के सदस्य एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री अंबर जैन ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। पुष्प बाल विद्या मंदिर, इंपीरियल स्कूल, शिवानी आईटीआई, मिनर्वा कॉन्वेंट स्कूल के युवाओं ने श्रमदान करते हुए अपशिष्ट और प्लास्टिक कचरे को एकत्र किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
अंबर जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पवन पंसारी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शैलेन्द्र जयसवाल ने सक्रिय योगदान देते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से आरती कुशवाहा, माय भारत सीहोर से राजेंद्र शर्मा एवं अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments