सीहोर। शारदा विद्या मंदिर स्कूल की सीटीओ सोनम सेन को उनकी रैंक प्रदान की गई। यह आयोजन भोपाल यूनिट के 4 एम.पी. गर्ल्स बटालियन में अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री मति सोनम सेन को ए.एन.ओ. थर्ड ऑफिसर रैंक जे.डब्ल्यू आर्मी विंग और स्टार प्रदान किए गए। थर्ड ऑफिसर रैंक कर्नल हर्ष मोहन प्रिंज और एम . जे जमाल द्वारा प्रदान की गई। इस सामारोह में सोनम सेन के परिवार जन और बटालियन के ऑफिसर स्टाफ भी मौजूद रहा। पिपिंग समारोह एक औपचारिक समारोह है जिसमें सैन्य अधिकारियों को उनके पद के अनुसार रैंक के प्रतीक, जैसे कि पिप्स (पिप्स), प्रदान किए जाते है। पिपिंग समारोह सैन्य अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।


0 Comments