राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज साहब का 79 वां अवतरण दिवस भक्ति भाव से मनाया जायेंगा

सीहोर।           श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर स्थित छावनी मे राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर  विद्यासागर जी महाराज साहब का 79 वां अवतरण दिवस 17 अक्टूबर गुरुवार को भक्ति भाव से ओत्प्रोत हो श्रध्दालु दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कमेटी के तत्वाधान मे  मनाया जायेगा  

प्रातः श्री जी के अभिषेक शांति धारा पूजन-अर्चना कर आचार्य श्री विद्यासागर विधान मंडल पूजन अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करेंगे। 
संध्या को महाआरती  विल्सन जैन  के द्वारा  भजन-कीर्तन तत्पश्चात अतिथियो द्वारा आचार्य श्री के चित्र का अनावरण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । मंगलाचरण स्तुति महिला मंडल के द्वारा आचार्य श्री के जीवन दर्शन पर आधारित नृत्य नाटिका का  मंचन मनमोहक प्रस्तुति दी जायेंगी । वही वीर सेवा दल  एवं  पाठशाला  के बाल्य कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगा ।


Post a Comment

0 Comments