विश्व दिव्यांगता दिवस पर 15 लाख से अधिक राशि के उपकरण दिव्यांगो बच्चों व वृद्धजनों को वितरित किए गए -


सीहोर। विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर अतिथि के रूप में वसुंधरा के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री अखिलेश जी राय, समाजसेवी अरुणा सुदेश जी राय, डा. अजय जी खेमरिया आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्याँग सशक्तिकरण विभाग मध्य प्रदेश शासन, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के निदेशक डा. अखिलेश कुमार जी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान ,नेहा विजयवर्गीय, संतोष विजयवर्गीय की उपस्थिति में क्रिसेंट रिसॉर्ट सीहोर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोक प्रिय विधायक श्री सुदेश जी राय के प्रयास से वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन सीहोर द्वारा ALIMCO अंतर्गत

15 लाख अधिक राशि के

 निशुल्क सहायक उपकरण दिव्याँग बच्चों एवं वृद्धजनों को उनकी जीवन की आवश्यकता के अनुरूप TLM किट, CP चेयर, व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवणयंत्र, छड़ी, बैसाखी, फोल्डिंग स्टिक तथा अन्य सहायक उपकरण सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अखिलेश राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा ही वास्तविक सेवा है। निश्चित रूप से ये सहायक उपकरण दिव्यांग बच्चों एवम वृद्धों के लिए उपयोगी होंगे। समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय ने कहा कि संस्था वसुंधरा जो कार्य कर रही हैं वह कार्य बहुत ही नेक है और पुण्य हैं आप इस कार्य में आगे बढ़ते रहिए हम आपके साथ हैं और हमसे जो बन सकेगा हम वह मदद आपकी करते रहेंगे । हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि हम लोगों की मदद कर सके। व डा. अजय जी खेमरिया ने दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही और निदेशक डा. अखिलेश कुमार जी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वागत भाषण एवम वसुन्धरा वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यो के विषय में संस्था अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह ने जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में वसुन्धरा के छात्र छात्राओं ने समूह नृत्य, दिव्यांग बच्चों देवांश कटारिया, सक्षम मंगोलिया ने अपनी नृत्य की व जीत नामदेव ने भजन की प्रस्तुति दी। NIMHR के छात्र छात्राओं द्वारा दिव्याँगता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप नागिया ने किया। इनरव्हील क्लब सीहोर द्वारा स्वेटर का वितरण किया गया।

कार्यक्रम ALIMCO से मनोज जी,शांतन भूमिक, हर्ष जी, लोकेस जी, संस्था से हरि ओम शर्मा जी दाऊ, ऋषिराज जीशर्मा, एच एन वर्मा जी, राधेश्याम जी मकवाना, राहुल जी विजयवर्गीय, कृष्णा जी, आदित्य जी, दिव्याँग बच्चे, वृद्धजन, अभिभावक, विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे 


Post a Comment

0 Comments