सीहोर । सीहोर इंदौर भोपाल हाईवे स्थित आस्था का केंद्र बना खाटू श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 21 एवं 22 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 21 नवंबर को शहर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई जो मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई जो कोतवाली चौराहे इंग्लिशपुरा से होते हुई मंदिर पहुँची । भव्य निशान यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया । दूसरे दिन 22 नवंबर को 11 जोड़ो का निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन मंदिर समिति की और से किया गया जिसमे 11 जोड़ो ने बाबा श्याम के दरबार में विवाह किया विवाह मंदिर समिति की और से निशुल्क कराया गया सभी 11 जोड़ो ने विवाह कर बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया इसी क्रम में खामखेड़ा वाले बाबा का आशीर्वाद भी सभी जोड़ो ने लिया । इसके साथ शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की । जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष ऋषि सोलंकी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन को लेकर काफी समय से मंदिर समिति एवं सदस्यों द्वारा तैयारियाँ चल रही थी ।
खाटू श्याम मंदिर के प्रमुख संरक्षक प्रमुख संरक्षक विवेक राठौर के मार्गदर्शन
एवं खाटू श्याम मंदिर संस्थापक कार्यक्रम अध्यक्ष ऋषि सोलंकी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर समिति की ओर से समिति अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ,समिति संरक्षक मांगीलाल सोलंकी ,समिति उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी ,
समिति सचिव ओमप्रकाश सोलंकी ,समिति कोषाध्यक्ष मनीष सोलंकी ,समिति सह सचिव महेश सोलंकी ,समिति सह कोषाध्यक्ष सुरेश सोलंकी
,समिति सदस्य यश सोलंकी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंदिर संस्थापक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ऋषि सोलंकी ने सभी शहर वासियों का आभार व्यक्त किया ।


0 Comments