शासकीय माध्यमिक शाला महुआखेड़ी तकीपुर में खेल महोत्सव का हुआ आयोजन बच्चों सहित ग्रामीण पालकों ने विभन्न खेलों में लिया उत्साहपूर्वक भाग




सीहोर। मंगलवार, 11 नवम्बर 2025 को शिवराज चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला महुआखेड़ी तकीपुर में खेल महोत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि रामस्वरूप मेवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष, विशेष अतिथि किसान मोर्चा अध्यक्ष चंदन सिंह मेवाड़ा, सरपंच रुबीना बी कार्यक्रम अध्यक्ष सूरज सिंह परमार की गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजा वंदना कर बच्चों द्वारा खेल शुरु किये गये। जिसमें नींबु चमच दोड़, कुर्सी दोड़, रस्सा कसी, खो-खो में प्रथम स्थान छात्र गणेश, द्वितीय स्थान अहम भारती व तृतीय स्थान बेबी ने प्राप्त किया। वहीं कुर्सी दोड़ में कनिका प्रथम, कनक द्वितीय एवं अराधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में तीन टीम बनाई गई, जिसमें गीतांशी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों की माता, पिता, दादा-दादी भी पीछे नहीं रहे, उन्होने भी बच्चों के साथ खेलों में भाग लिया और अपना बचपन याद किया। जिसमें श्रीमती मधु नींबु चमच दोड़ में प्रथम, कुर्सी दोड़ श्रीमती वर्षा भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार राजाराम परमार, गौरे लाल परमार एवं देवबक्स मालवीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाला के सभी बच्चों एवं पालकगणों सहित ग्रामवासियो ने विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों सहित ग्रामवासी को पुरूस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर शिक्षक सतीश त्यागी, गोवर्धन सिंह, प्रार्थना गुप्ता, सरिता ठाकुर, साक्षी पालीवाल, जनशिक्षक विनोद गुप्ता, सचिव राकेश, बबलू मेवाड़ा, जुझार सिंह, दुर्गा प्रसाद, इमरत सिंह, राजेश परमार, अनिता राठौर, लीलाधर, प्रदीप परमार, ओमप्रकाश भारती, चंदन सिंह, कालूराम भारती सहित बड़ी संख्या में पालकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments