सभी परपराओं का उत्साह से निर्वहन करता है अपना माहेश्वरी समाज /राय अन्नकूट महोत्सव में सम्मिलित हुए विधायक गिरिराज बाबा की उतारी आरती

 


सीहोर। शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय सम्मिलित हुए और उन्होंने गिरिराज बाबा की विधिवत आरती उतारी और माहेश्वरी समाजजनों को अन्नकूट महोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि अपने शहर का माहेश्वरी समाज समस्त भारतीय परंपराओं संस्कृति का उत्साह पूर्वक निर्वहन करता है माता बहने युवा इन कार्यक्रम में सबके कल्याण की भावना के साथ भगवान को 56 भोग लगाकर प्रसादी का वितरण करते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित माहेश्वरी समाज अध्यक्ष योगेश राठी महिला मंडल अध्यक्ष आभा कासट ने विधायक श्री राय का गुलदस्ता भेंट कर पुष्प माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमद् भागवत कथा वाचक हर्षित शास्त्री ने बताया कि अन्नकूट की महिमा प्रकृति के प्रति आभार, धार्मिक महत्व और शारीरिक स्वास्थ्य में निहित है। यह भगवान श्रीकृष्ण की इंद्र पर विजय का प्रतीक है और इस पर्व को मनाने से घर में अन्न की कमी नहीं होती। साथ ही, यह स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्रदान करता है जो बदलते मौसम में शरीर को ऊर्जा और प्रतिरक्षा प्रदान करता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments