सीहोर। विगत् दिवस जिला चिकित्सालय सीहोर में दलित प्रवेश परिहार तथा उनके पिता हरिसिंह परिहार के साथ एवं पुलिस कर्मचारी के साथ प्राणघातक हमले से घायलों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी ली एवं अपनी संवेदनायें व्यक्त की तथा डॉक्टरों को पीडि़त परिवार का उचित ईलाज कराने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने कहा कि इस प्रकार शहर में की जा रही गुण्डागिर्दी को बर्दाश्त नही किया जावेगा। मैं दलित पीडि़त परिवार के साथ हमेशा खड़ा हुं, दलित पीडि़त मेरे परिवार जैसे ही हैं। इस अवसर पर दलित जाटव समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

0 Comments