प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, चन्द्रशेखर आज़ाद अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का सफल समापन प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अंतिम दिवस पर दो प्रमुख प्रतियोगिताएँ -दृश्य चित्रण एवं कोलाज निर्माण आयोजित की गईं। निर्णायक के रूप में डाॅ. सुमन भदोरिया, सुश्री रजिया नीलोफ़र तथा श्री आशीष शर्मा उपस्थित रहे।
“स्वदेशी एवं स्वावलंबन” विषय पर आयोजित कोलाज निर्माण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भारतीय उत्पादों, आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया की अवधारणा को सृजनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
दृश्य चित्रण प्रतियोगिता में “महिला विश्व कप क्रिकेट 2025” विषय पर प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण और भारतीय महिला टीम की खेल भावना को प्रभावशाली रूप में चित्रित किया।
निर्णायकों एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों के कलात्मक कौशल और प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रभावना, रचनात्मकता और खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं। प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन युवा उत्सव नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र वरवड़े के द्वारा किया गया तथा डॉ ज्योति नेताम ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया।

0 Comments