प्रधान जिला न्यायाधीश ने न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का किया शुभारंभ मैराथन एवं वॉकथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी इस विशेष सप्ताह के तहत आमजनों को विधिक सेवा योजनाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी



सीहोर, 09 नवंबर 2025     प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर से मैराथन दौड़ एवं वॉकथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। यह न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 09 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा। इस विधिक सेवा सप्ताह में आमजनों तक योजनाओं एवं न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता एवं साक्षरता संबधी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर आमजनों को नालसा एवं सालसा तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और जागरूक करने के उद्देश्य से पृथक-पृथक ब्रोशर्स, पम्पलेट्स, बुकलेट्स, न्यूजलेटर बैनर आदि के माध्यम से जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान एनआईएमएचआर के विद्यार्थियों द्वारा "अपने अधिकारों को जाने" थीम पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया तथा कानूनी अधिकारों के सम्बंध में कविता वाचन भी कराया गया। मैराथन एवं वॉकथन दौड़ में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य, सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।

   शुभारंभ अवसर पर श्री हेमंत जोशी विशेष न्यायाधीश, श्री संजय गोयल प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री एमके वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती विनीता गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री दीपेन्द्र मालू न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री राजेश वर्मा सचिव अभिभाषक संघ सहित अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments