सीहोर। खुरानिया गांव के ग्रामीणों ने बिलकिसगंज रोड स्थित पेट्रोल पंप मालिक कांग्रेस नेता के द्वारा अवैधानिक तरीके से ली गई शिवमन्दिर भूमि की लीज तत्काल निरस्त करने की मांग जिला प्रशासन से की है। भंडेली ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों की मांग पर शिवमंदिर निर्माण के लिए उक्त भूमि को वर्ष 1997 में प्रस्तावित किया है वही सैकड़ों ग्रामीणों की आस्था का केंद्र भी यह स्थान बन चुका है। चैनपुरा रोड ओर प्रेट्रोल पंप की वाऊंड्री के बीच मे यह मंदिर स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मंदिर भूमि को लीज पर दिया जाता है तो शिव भक्त श्रद्धालुओंं की धार्मिक भावनाऐं आहत होंगी और निरंतर यह विवाद की स्थिति निर्मित रहेगी।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खुरानिया ग्राम पंचायत भंडेली मेन रोड बिलकिसगंज में पेट्रोल पंप के पास कालोनी है जहां पर वर्षो पूराना शिव मंदिर है ग्रामवासी प्रतिदिन पूजा पाठ करते है। शासन के द्वारा इंडियन ऑयल कंपनी को पूर्व से ही पेट्रोल पंप के लिए लीज पर भूमि दी गई है। इस पेट्रोल पंप का संचालन कांग्रेस नेता अनुुसुचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीताराम भारती करते है।
ग्रामीणों का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक भारती ने अवैधानिक तरीके से मंदिर भूमि को लीज पर लेने के लिए कर्मचारियों से सांठगाठ कर फर्जी दस्तावेज लगाकर शिवभक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सरकारी जमीन को हथियानें के लिए कुचक्र रचा है उन्होने मंदिर निर्माण रोकने और मंदिर की भूमि को लीज पर लेने के लिए ग्रामीणा के विरूध कोर्ट में मानहानि का झूठा केस भी लगाया है। जबकि हम केवल अपने मंदिर और जमीन की सुरक्षा कर रहे हैं। जमीन पर कब्जा करने के लिए वह इंडियन ऑयल कंपनी को भी बदनाम कर रहे है।
जबकी इस प्रकरण से इंडियन ऑयल का कोई लेना-देना नही है लीज देने से पूर्व में ही ग्राम पंचायत ने इस जगह को मंदिर के लिये प्रस्तावित कर संरक्षित कर दिया था। नियमो के विरुद्ध वर्ष 2003 में हुई लीज के कारण पेट्रोल पंप मालिक सीताराम भारती द्वारा बाधा उत्पन्न की जाती है जिससे मंदिर पर पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में श्रद्धालुओ को बहुत समस्या होती है।
ग्राम के प्रहलाद वर्मा, नवीन परमार, कपिल, वकोरिया, कमलेश मेवाड़ा, लक्की हाड़ा , लव श्रीवास्तव, देव मेवाडा धर्म वर्मा, धीरज धनगर, करण मेवाडा, तरुण, कान्हा शर्मा, केशव चन्देल, आर्यन मीणा, रवि, अन्नु, जयन्त, संजय शर्मा, निखिल मीणा सहित अन्य ग्रामीणों ने तत्काल मंदिर भूमि की लीज निरस्त करने की मांग प्रशासन से की है।

0 Comments