नि:शुल्क अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 -29 दिसंबर को हरदा में


सीहोर। हरदा में अग्रवाल समाज का 29 वां परिचय सम्मेलन 28 दिसंबर रविवार से शुरू होगा। जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के लोग भी शामिल होकर अपने जीवनसाथी को चुनेंगे।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन का शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी आज सीहोर अग्रवाल समाज के समाज जनों से भेंट कर उन्हें आगामी आयोजन में शामिल होने निमंत्रण दिया सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन जी की जय घोष के साथ बैठक प्रारंभ हुई तब पक्ष आयोजन समिति के विनोद अग्रवाल निमिष गोयल डॉक्टर सीरीज अग्रवाल नितेश बंसल उमेश बंसल सिद्धार्थ बंसल राजकुमार अग्रवाल शाहिद अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन को भव्य एवं गरिमा बनाने हेतु सभी को आमंत्रित किया अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता समाजसेवी सोनू गोयल आशीष गुप्ता ने हरदा अग्रवाल समाज के समस्त पदाधिकारी का अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया और उन्हें भव्य और विशाल आयोजन इस सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। इस परिचय सम्मेलन के लिए मध्य प्रदेश के अलावा आसपास के कई राज्यों से हमें विवाह योग्य युव -युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। अब तक करीब 800 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा आ चुके है। जिन्हें हमने सामान्य, मांगलिक व विशिष्ट श्रेणी के वर्गों में विभाजित कर युवक-युवतियों के सभी प्राप्त बायोडाटा को एक परिचय दर्शिका के माध्यम से संवारने का काम किया गया है।

उन्होंने अग्रवाल समाज के सभी बंधुओं से इस परिचय सम्मेलन में सहभागिता करने का निवेदन किया है, कि विगत 28 वर्षों से लगातार बिना कोई अंतराल किए समाज द्वारा या यह रचनात्मक कार्य किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन की इस व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाने के लिए विभिन्ना समितियों के माध्यम से अग्रवाल समाज हरदा के सम्मानित सदस्य विगत एक माह से अपना समय प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप सेनंद गोपाल मोदी अशोक गोयल नरेश गोयल दीपक गोयल अजय अग्रवाल माताजी अग्रवाल उपस्थित रहे। श्री गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन के नि:शुल्क फार्म अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सोनु गोयल, आशीष गुप्ता से प्राप्त कर सकते हैं।

समाज के राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज हरदा द्वारा वर्ष 1996 से लगातर यह परिचय सम्मेलन किया गया है। जिसमें हजारों संबंध तय हुए है।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में करीब 5 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।समाज ने बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने ओर भोजन आदि की व्यवस्था की है।


Post a Comment

0 Comments