जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने राहुल गांधी को किया सीहोर के चिंतामन गणेश जी का चित्र भेट सीहोर आगमन हेतु राहुल गांधी को दिया निमंत्रण राहुल गांधी जी की आत्मीयता और अपनापन पाकर गौरवान्वित हु-राजीव गुजराती


सीहोर। सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने सपरिवार पचमढ़ी पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नि रेणु गुजराती पुत्र काशवी गुजराती भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजीव गुजराती ने सपरिवार श्री गांधी को आशीर्वाद दाता भगवान सीहोर के चिंतामन गणेश जी का चित्र भेट कर उनका सम्मान किया। साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और सीहोर आगमन का निमंत्रण दिया।

श्री गुजराती ने बताया कि पचमढ़ी में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संगठन सृजन कार्यक्रम में अन्तर्गत जिस तरह प्रदेश के हम सभी जिलाध्यक्षों को श्री राहुल गांधी जी के द्वारा सम्बोधित करते हुए जो मार्गदर्शन दिया कि राजनीति में शारीरिक मानसिक मजबूती जरूरी है। आप संगठन के लिए काम करिए और 2028 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना ही हम सबका मिशन है। उन्होंने कहा कि आपको किसी से डरने या दबने की जरूरत नहीं। आपको चुनाव लडऩा है या जो भी काम है तो उसकी चिंता हम करेंगे। हम आपके काम का आकलन करेंगे। संगठन की सबसे छोटी इकाई तक कांग्रेस को मजबूती देना ही प्रशिक्षण का लक्ष्य है।  

श्री राहुल गांधी जी के मध्य प्रदेश के पचमढ़ी आगमन पर श्री गुजराती ने कहा कि मध्यप्रदेश को गर्व है कि हमारे बीच आज ऐसा नेतृत्व उपस्थित है जो देश में सच्चाई, संवेदना और न्याय की राजनीति को मजबूत कर रहे है।



Post a Comment

0 Comments