सीहोर। शनिवार, 22 नवम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा शहर सहित सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया तथा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के सूक्ष्म सत्यापन, मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति, हर पोलिंग पर चल रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने संबंधी जानकारी देते हुये मज़बूती से सभी बीएलए-2 को अपनी भूमिका का निर्वहन करने को कहा गया। इस अवसर पर इन सभी ग्रामों के सभी बीएलए-2 साथी से संपर्क करते हुये, अपनी-अपनी पोलिंग पर मुस्तेदी के साथ कार्य करने को कहा। श्री गुजराती द्वारा गांव-गांव, पोलिंग-पोलिंग पहुंचकर समीक्षा करने से आगामी संगठनात्मक दायित्वों में नई ऊर्जा, दिशा और मजबूती प्रदान करेगा।
कांग्रेस की विचारधारा को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए हम सभी निरंतर प्रतिबद्ध हैं।


0 Comments