कलेक्टर की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित सभी पात्र बच्चों को दिलाया जाए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ - कलेक्टर बैठक में कलेक्टर ने की मिशन वात्सल्य की प्रगति की समीक्षा


सीहोर, 20 नवंबर, 2025  कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने मिशन वात्सल्य की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री कोविड 19 बालसेवा योजना, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभान्वित बच्चों के खाते में समय सीमा के भीतर डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही इन बच्चों की पढ़ाई भी जारी रहे, इसकी सतत् मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि इन बच्चों को मिलने वाली सेवाओं की सतत् मॉनिटरिंग की जाए और प्रतिमाह फॉलोअप कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने बाल आशीर्वाद योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और सभी पात्र बच्चों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में मिशन वात्सल्य के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में 105, स्पॉन्सरशिप योजना में 855, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में 16 और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में 04 हितग्राही बच्चे लाभान्वित हैं। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ज्ञानेश कुमार खरे, श्री राजकुमार गुप्ता, सहायक संचालक श्रीमती सुष्मिता बिल्लोरे, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाय, समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments