सीहोर। सीहोर के पी एम् श्री केन्द्रीय विद्यालय, नूतन स्कूल में साइबर जागरूकता एवं अमर शहीदों के सम्मान में झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी श्री सुशील साल्वे ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, गेम फ्रॉड, ट्रेडिंग फ्रॉड, एपिके फाइल, सोशल मीडिया फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा मोबाइल सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों से सायबर अपराध से जुड़े प्रश्न पूछे गए व् प्रोत्साहन स्वरुप उन्हें उपहार भी वितरित किये गए |
कार्यक्रम में सुबेदार प्राची राजपूत द्वारा महिला सुरक्षा एवं अमर शहीदों की शहादत से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज में जागरूकता फैलाने और स्वयं सतर्क रहने का आह्वान किया।
उक्त कार्यक्रम संयोजक के रूप में सामाजिक जागरूकता से जुड़े एन जी ओ भारतीयम की और से श्री अरविन्द गुप्ता भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण 500 संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने साइबर अपराधों से बचाव और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।




0 Comments