सीहोर - स्थानीय सहस्त्रबाहु मंदिर प्रांगण सीवन नदी तट पर भगवान सहस्त्रबाहु जी के जन्म उत्सव के पावन अवसर पर महा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्चुरी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया ने की।इस अवसर पर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय मुख्य अतिथि के रूप में रहे ।उन्होंने कहा कि भगवान हमारी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं ।उन्हें सच्चे मन से याद करना जरूरी है। साथ ही कस्बा स्थित राय धर्मशाला में भी महाआरती संपन्न हुई। एवं सभी स्वजातीय बंधुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। साथ ही वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं मेघावी छात्र छात्रों का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। मंदिर प्रांगण मे रंगोली बनाने वाली कु.साक्षी जायसवाल एवं दीक्षा जायसवाल का सम्मान अंगवस्त्र ओढ़ाकर कर अतिथि द्वारा किया गया। ओर प्रति वर्ष विशाल भंडारा आयोजित करने वाले युवाओं का स्वागत सम्मान भी अंगवस्त्र ओढ़ाकर कर किया गया जिसमें मुख्य रूप से देवराज राय, जस्सू राय, कृष्णा राय, प्रिंस राय, कान्हा राय ,गोलू राय ,हर्ष राय केशु राय आदि रहे इस अवसर पर कोषाध्यक्ष परमानंद राय ,महामंत्री बेनी राय , रामेश राय, सुरेश राय लाइनमैन, मोहन राय बाबा, राजेंद्र बिजोरिया,ओमप्रकाश राय, कुमेर सिंह जायसवाल, राजेश जायसवाल , विमल राय,नर्बत सिंह जायसवाल, श्याम जायसवाल,गेंदालाल राय ,डी.के राय , अशोक जायसवाल, हीरालाल जायसवाल, भंवरलाल जायसवाल, मनोहर जायसवाल, लक्ष्मण सिंह चौकसे, राकेश राय,डॉ. विजेंद्र जायसवाल, कृष्णकांत बिजोरिया , ओम राय, सचिन राय, यशविन राय, मनीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या मे स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।

0 Comments