पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर ने मनाया अपना 38 वां स्थापना दिवस


सीहोर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर में 38 वें स्थापना दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर और विशेष अतिथि जिला पंचायत सीईओ सुश्री सर्जना यादव ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर कु काशवी व्यास द्वारा सरस्वती नृत्याराधना प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत हरित पौधों के साथ ही स्मृति चिह्न देकर किया और उनके सम्मान में स्वागत भाषण देते हुए उनके प्रति आभार व कृतज्ञता ज्ञापित की तथा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर की गौरवगाथा व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत और विद्यालय गीत की अभिव्यंजना की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी,अतिथिद्वय ने विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी। विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया और नवाचार सम्बन्धी मॉडल्स और परियोजनाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस विकास राठौर ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए, विद्यालय के सत्र 2025 में कक्षा 12 वीं व 10 वीं के टापर्स को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर प्राचार्य श्रीमती पूजा श्रीवास्तव को सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम और सर्वोच्च उत्कृष्ट सूचकांक के लिए ट्रॉफी प्रदान कर अभिनंदन किया। वरिष्ठ रसायन शास्त्र शिक्षिका श्रीमती रचना गुप्ता को भी उनके विषय की सर्वोच्च अंक सूचकांक हेतु प्रमाणपत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में देश का नाम ऊंचा करने की अभिप्रेरणा दी मंच संचालन का सफल दायित्व श्रीमती स्मिता भारती के मार्गदर्शन में नवीं एवं 11 वीं की छात्राओं क्रमश: कुमारी पाखी सुमन व अंकिता राठौर ने निभाया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षकवृंद उपस्थित रहा। समस्त कार्यक्रम के दौरान अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में सभी शिक्षकों ने अथक सहयोग प्रदान किया। अंत में वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती सोनिया वाजपेयी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Post a Comment

0 Comments