पंजीयन कर कराकर तकनीकी ज्ञान के लिए कॉलेज के कंप्यूटरों का उपयोग कर सकते हैं आमजन

सीहोर, 02 अक्टूबर, 2025   तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सीहोर के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 31 अक्टूबर 2025 से आमजन के लिए निशुल्क प्रोजेक्ट कोड कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उपलब्ध कंप्यूटर संसाधनों तथा इंटरनेट सुविधाओं तक आमजन की पहुंच को सुगम बनाना और एक इस प्रकार के ढांचे का निर्माण करना है जिसमें तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास संस्थानों के कम्प्यूटरों को कार्यालयीन समय के अतिरिक्त आमजन के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जा सकें। ताकि वे कम्प्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त कर सकें और तकनीकी ज्ञान ले सकें।

    प्राचार्य श्री सीजी ढबू ने बताया कि जो भी आवेदक कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान अर्जित करना चाहते है, वे 30 अक्टूबर तक पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रातः 10:30 से 05 बजे के बीच अपना पंजीयन करा सकते हैं और प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार एवं शनिवार को दोपहर 03 से 05 बजे तक कंप्यूटर विषय में कॉलेज के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9827220431 एवं कॉलेज में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments