सीहोर। लुनिया मोहल्ले में 25 साल बाद कंक्रीट की पक्की सड़क बनना शुरू हो गई है। लुनिया चौराहा ओवरब्रिज से माता मंदिर होकर श्री राम मंदिर तक 17 लाख रुपए की लागत से यहां सीसी सड़क बनाई जा रही है। सड़क निर्माण शुरू होने से नागरिकों में उत्साह खुशी का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि बीते 25 सालों में अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क को बनाने का आश्वासन तो दिया था लेकिन चार पार्षद और चार नगर पालिका अध्यक्ष इस सड़क को बनाने में असमर्थ रहे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और वार्ड पार्षद सपना मालवीय ने नागरिकों के 25 साल पुराने सपने को साकार कर दिया है।
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 20 लुनिया मोहल्ले के नागरिकों को 25 साल बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की शहर विकास की महत्व आकांक्षा और पार्षद सपना रवि मालवीय की वार्ड विकास परिकल्पना के सक्रिय प्रयास से लुनिया चौराहा ओवर ब्रिज से श्री राम मंदिर लूनिया मोहल्ला तक सीमेंटेड सड़क की बड़ी सौगात मिल गई है।
क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि सड़क बनने के बाद बरसों पुरानी कीचड़ और पुरानी सड़क से जहां निजात मिल जाएगी वहीं माता मंदिर और राम मंदिर पूजन कीर्तन करने आने जाने में भी अब परेशानी नहीं होगी। सड़क नहीं होने के कारण कई बार एंबुलेंस चालक ऑटो चालक माल वाहक वाहन चालक गाड़ियां अंदर लाने से इनकार करते थे जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लगभग आधा किलोमीटर सड़क पर हमेशा कीचड़ गंदगी बनी रहती थी लूनिया मोहल्ले कुछ अन्य सड़के भी बनना बाकी हैं जिसके लिए पार्षद सपना रवि मालवीय के द्वारा निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर नगर पालिका कार्य योजना समिति को दिए गए हैं।
लुनिया मोहल्ले के रंजीत वर्मा विजेंद्र कौशल, जितेंद्र चौरसिया, सन्नी लूनिया, फूल सिंह, अमर सिंह, सावन लूनिया, कुंदन वर्मा,ओम सिंह बिजोरिया आदि नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और पार्षद सपना मालवीय का सड़क निर्माण कराए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया है।

0 Comments