सीहोर, 26 अक्टूबर, 2025 नागरिकों को तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों से बचाने और जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 09 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक 60 दिवसीय विशेष अभियान "टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0" चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शासन द्वारा अभियान के तहत सीहोर जिले के 400 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार अभियान के तहत प्रथम चरण में सीहोर जिले के 100 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के का लक्ष्य निर्धारित किया गया। तंबाकू नोडल अधिकारी डॉ नेहा सिंह ने बताया कि इस लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिले में अनेक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों के अंतर्गत चित्रकला, शपथ और तंबाकू चालानी कार्रवाई के माध्यम से लोगों को तंबाकू से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि जिले में तंबाकू मुक्त जिला बनाया जा सके। इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अनेक विभागों द्वारा सहभागिता की जा रही है।
0 Comments