हाऊसिंगबोर्ड रेल्वे ओवर ब्रिज में दोनों तरफ सर्विस रोड की मांग को लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना मांगों को लेकर धरना स्थल पर पहुचे तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन



सीहोर। ब्रिज कार्पोरेशन और रेल्वे विभाग द्वारा हाऊ सिंग बोर्ड कॉलोनी रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते कई अनियमित्ताऐं की जा रही है। जिसको लेकर विभिन्न कालोनी के क्षेत्रवासियों ने पूर्व में भी सभी सम्बंधित विभागों में शिकायती ज्ञापन दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही होने के कारण ओवर ब्रिज रेल्वे क्रासिंग के पास पं.दीनदयाल नगर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर, कृष्णा नगर, संतोष नगर और हाऊसिंगबोर्ड कॉलोनी फेस-2, बस्ती, शांति बिहार इत्यादि कॉलोनी के वरिष्ठ लोगों ने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरना स्थल पर पहुचे तहसीलदार ने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड को लेकर धरना स्थल पर उपस्थित लोगों के साथ ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया, धरना स्थल पर उपस्थित नागरिकों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। अरूण व्यास के द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया। जिसमें मांग की गई है कि निर्माणाधीन ब्रिज के कारण क्रासिंग से भोपाल की ओर उत्तर दिशा स्थित लगभग 5 हजार कॉलोनीवासियों का एक मात्र पहुँच मार्ग बंद हो गया है। जिसका त्वरित समाधान आवश्यक है।

 कॉलोनीवासियों के सुगम तथा सुरक्षित आवागमन हेतु विभाग द्वारा पूर्व से कोई प्लानिंग नहीं की गई है, तथा एक स्तर हीन एवं अमानक पहुँच मार्ग बनाया गया जिससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। इसको मानक स्तर का बनाने हेतु निर्देश जारी किया जावे। ब्रिज से आने-दोनों तरफ सर्विस रोड निर्माण किया जावे।

योजना की विस्तृत रिपोर्ट में भी बंद हो गए पहुँच मार्ग से उत्पन्न समस्या के समुचित समाधान का कोई जिक्र नहीं है. जिससे संबंधित विभाग की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिन्ह लगता है।

योजना की प्रशासनिक स्वीकृति में 760.60 मीटर लंबाई के ब्रिज के दोनों तरफ 850 मीटर अर्थात कुल 1700 मीटर 5.50 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड हेतु राशि रुपये 27693154/- प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी स्वीकृत है। इस राशि का उपयोग अन्य किसी मद में न हो ऐसे निर्देश जारी किया जावे।

योजना तैयार करने के पूर्व सर्विस रोड बनाने हेतु लेआउट तैयार होना चाहिये था जो नहीं किया गया। कृपया संबंधित विभाग से तत्काल सर्विस रोड का लेआउट तैयार करने के निर्देश जारी किया जावे।

समिति के घनश्याम गुप्ता एवं मनोज गुजराती ने बताया कि प्रभावित कॉलोनियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु, उक्त स्वीकृत राशि से सर्विस रोड का निर्माण होना है. कृपया इस राशि का अन्यत्र उपयोग न हो ये निर्देश जारी किया जावे। साथ ही इस हेतु प्रस्तावित लेआउट तत्काल तैयार करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश जारी किया जावे ताकि कॉलोनी वासियों को ब्रिज निर्माण के पहले सर्विस रोड निर्मित होकर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्ग मिल सके। बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी धरने में उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments