सीहोर। सीहोर जिले व नगर में निवासरत भोजपुरी समाज के द्वारा विगत तीन दिवस से छठ माता की पूजन तैयारी कर रहे थे। आज तीसरे दिन समाज के लोग स्थानीय सीवन नदी के महिला घाट पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अध्र्य दिया एवं छठ माई से पूजा अर्चना कर सूख समृद्धि की कामना की। इसी सन्दर्भ में अंकुर ज्यू ऐजेन्सी के सौजन्य से छठ माई के गीतों के भजनों की सुमधुर प्रस्तती दी गई। जैसे ही सूर्य देव अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंचने वाले थे, उसी समय अन्र्तराष्ट्रीय कथा वाचक परम श्रद्धेय पं. प्रदीप मिश्रा जी छठ घाट पर पधारे एवं समाज के लोगों के साथ में उन्होने छठ माई की पूजा अर्चना के बारे में प्रकाश डाला और सूर्य देव की आरती करवाई। उनके पधारने से समाज के सभी लोगों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्रूक्ष प्रिंस विकास राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा भी उपस्थित रहे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सृजना यादव सीईओ उपस्थित रही। ज्ञातव्य है कि हर वर्ष भोजपूरी समाज द्वारा छठ का यह महापर्व बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाता है और सूर्य देव की विधिवत पूजन अर्चन कर जनमानस के लिये सुख समृद्धि की कामना की जाती है। भोजपुरी समाज का मानना है कि सभी देवों में एक मात्र सूर्य देव ही है, जिनके हम आज भी प्रत्यक्ष रूप से दर्शन कर सकते हैं।


0 Comments