श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर विराजित मातारानी का हुआ विशेष श्रंगार एवं महाआरती


सीहोर। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विगत् 36 वर्षों से माँ भगवती की प्रतिमा स्थापित की जाती है। जिसमें मंदिर समिति के संरक्षक श्री रमेश सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के छटवे दिवस माँ भगवती का मंदिर समिति महिला सदस्यों द्वारा विशेष श्रंगार एवं महा आरती की गई। जिसके उपरांत छोटी-छोटी कन्या एवं महिलाओं द्वारा प्रतिदिन आरती उपरांत गरबा कर माँ भगवती की अराधना की जाती है। महाआरती उपरांत महाप्रसादी का वितरण सभी भक्तों को किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जगत्गुरु श्री-श्री 1008 यशोदानन्दन महाराज (अजय पुरोहित ), मंदिर समिति संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, बजरंग दल प्रमुख सुनील शर्मा, समाजसेवी विवेक राठौर, अजीत शुक्ला, पार्षद आशीष गेहलोत, पार्षद नरेन्द्र राजपूत, पार्षद अजय पाल, पूर्व पार्षद माखन परमार, पं. शैलेश तिवारी, पं.कमला प्रसाद शर्मा, पं.गणेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने भगवान श्री पंचमुखी हनुमान जी एवं माँ भगवती की आरती उतारकर धर्म लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सह संरक्षक अशोक राजपूत दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष विनय सक्सेना, विशाल परदेशी, महेन्द्र वर्मा मोनू, मंदिर पुजारी पं.अशोक जोशी, पं.अरूण पाण्डे, सौरभ शर्मा, सोनू वर्मा, शुभम मालवीय, नितेश सेन, आशीष गोहर, भुवन बंसल, बबलु शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments