सीहोर। श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेज़, सीहोर के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं आईपीआर सेल के संयुक्त तत्वावधान में अपनी सोच की सुरक्षा बौद्धिक संपदा अधिकारों पर एक व्यापक कार्यशाला विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन के मुख्य समन्वयक डॉ. संतोष राय एवं सह-समन्वयक डॉ. सचिन बारसकर रहे, जिनके मार्गदर्शन और अथक प्रयासों से कार्यशाला को स्वरूप मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी के सान्निध्य एवं डॉ. मोहित गंगवार के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इसके पश्चात रजिस्ट्रार डॉ. हेमंत शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व एवं उसके व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ. राजेंद्र सिंह कुशवाह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर शुभकामनाएँ दीं। द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में श्री विकास असावत (पेटेंट वकील एवं ट्रेडमार्क संरक्षण अधिवक्ता, कोटा, राजस्थान) एवं डॉ. श्याम आकाशे (डीन एवं प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग, आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर) उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने पेटेंट फाइलिंग प्रक्रिया, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, नवाचार के संरक्षण तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों की व्यावहारिक उपयोगिता पर गहन जानकारी साझा की और शोध एवं आविष्कारों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन देश दीपक ने किया तथा समापन अवसर पर डॉ. रंजीत कुमार पूसे ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भोपाल द्वारा प्रायोजित एवं प्रोत्साहित की गई।

0 Comments