सीहोर वन विभाग पर अवैध वसूली का आरोप, 30 हजार की लेन-देन से मचा हड़कंप


सीहोर। जिले के वन विभाग में अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ गया है। आरोप है कि विभाग के कुछ कर्मचारियों ने वाहन मालिक से 30 हजार रुपए अड़ी-फंदे डालकर वसूल किए। बताया जा रहा है कि यह रकम विभाग के छह लोगों में बंटी थी।


मामले ने तब नया मोड़ लिया जब सीहोर विधायक को इस लेन-देन की जानकारी मिली। विधायक के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित पक्ष को 30 हजार रुपए लौटा दिए गए। अब इस मामले की जांच बैठ चुकी है, जिससे विभाग के भीतर हलचल मची हुई है।


सूत्रों के मुताबिक, 30 हजार की यह राशि अब अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गई है। कार्रवाई के नाम पर फिलहाल केवल एक ड्राइवर और एक रेंजर पर गाज गिरी है, जबकि बाकी लोगों को बचाने की कोशिश जारी है।

Post a Comment

0 Comments