सरदार भगत सिंह की जयंती पर हुआ काव्य एवं विचार गोष्ठी का आयोजन


सीहोर। सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर जनसहयोग सेवा समिति के बेनर तले स्थानीय नरसिंहगढ़ नाका पर सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सवज़्प्रथम माँ सरस्वती एवं सरदार भगत सिंह के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल जायसवाल अनाड़ी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य हरी गुप्ता एवं विशेष अतिथि डॉ. हरीश सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विजेंद्र जायसवाल ने किया। सरस्वती वंदना कवि हरीश सोनी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों ने काव्य पाठ कर अपने विचार रखें । डॉ. विजेंद्र जायसवाल ने अपनी बात रखते हुए कहां की सरदार भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा ोित थे। जिस उम्र में एक युवा सपने संजोते है उस उम्र में सरदार भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। ऐसे महान देशभक्त को हम शत-शत नमन करते हैं । कार्यक्रम के अध्यक्ष हीरालाल जायसवाल अनाड़ी ने कहा कि हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हम ऐसे शहीदों की जयंती मनाते हैं और उनको कविता के रूप में याद करते हैं। अंत में कार्यक्रम का आभार जन सहयोग सेवा समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौकसे ने भाना।

Post a Comment

0 Comments