मातृशक्ति के प्रति कैलाश विजयवर्गीय की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कांग्रेस का कड़ा विरोध भाजपा मंत्री द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को कलंकित करने वाला घोर पाप है-अपराजिता पाण्डे


सीहोर। कांग्रेस पार्टी द्वारा सीहोर जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की अध्यक्षता एवं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अपराजिता पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर अपराजिता पाण्डे ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर, जब र्परा देश माँ दुर्गा की अराधनना में लीन है, वहीं माँ जो नारी शक्ति की प्रतीक है, शक्ति और सम्मान की देवी है, ऐसे में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा श्री राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर दिया गया शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित करने वाला घोर पाप है। महिलाओं पर की गई विवादित और अवाध्य टिप्पणियाँ न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि समाज की गरिमा को भी ठेस पहुँचाती हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कुछ महिलाएँ ऐसे वस्त्र पहनती हैं जिससे वे देवी स्वरूप न लगकर र्शर्पणखा जैसी प्रतीत होती हैं। भाजपा नेताओं की अमर्यादित टिप्पणियाँ बार-बार सामने आती हैं, लेकिन जब बहन-बेटियों पर अत्याचार होता है, तब वे चुप्पी साध लेते हैं। मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आँकड़े भयावह हैं। बलात्कार, छेड़छाड़ और उत्पीडऩ की खबरें रोज अखबारों की सुर्खियाँ बनती हैं। भाजपा के शासनकाल में बहन-बेटियाँ असुरक्षित हैं।

बहन-बेटियों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी सतत् कटिबद्ध-राजीव गुजराती

प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि देश की हर बहन-बेटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी कटिबद्ध है। हम माँ दुर्गा की शक्ति से भाजपा सरकार की महिला विरोधी मानसिकता के खिलाफ निरंतर संघर्ष करेंगे और तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक महिलाओं को न्याय और सुरक्षा नहीं मिलती। बहन-भाई का पवित्र रिश्ता हमारी संस्कृति की रक्षा करेगा, और हम इसे कलंकित करने वालों को बख्शेंगे नहीं। हर भाई-बहन अपनी मयार्दा जानता है। मंत्री जी को महिलाओं को संस्कार सिखाने की जरूरत नहीं है। भाजपा मंत्री के अनरगल बयान मध्यप्रदेश की अस्मिता और नवरात्रि की पवित्रता पर हमला है।

मातृशक्ति के सम्मान में कांग्रेस पार्टी की माँग

कैलाश विजयवर्गीय तत्काल माँ दुर्गा के सामने झुककर सार्वजनिक माफी माँगें और बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का सम्मान करें। यदि माफी नहीं माँगी जाती, तो मुख्यमंत्री उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करें। भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान बंद हो, अन्यथा कांग्रेस पार्टी नवरात्रि की शक्ति से प्रेरित होकर सडक़ से सदन तक आंदोलन करेगी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, राजाराम बड़े भाई, सुनील दुबे, रमेश गुप्ता, घनश्याम यादव, नरेन्द्र खंगराले, एस.कुमार राठौर, संतोष सिंह बैस, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, सुमित नर्रे, अनिल सेन, गजराज परमार, जतिन परमार, ओम सोनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments