सीहोर, 02 सितंबर, 2025 खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा पर जाने के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10 युवाओं (05 युवक, 05 युवतियों) का चयन किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर चयन में 01 एनसीसी, 01 एनएसएस, 01 खिलाडी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट तथा इसी मान से युवतियों का चयन किया जाएगा। आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2026 की स्थिति में 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक 06 सितंबर 2025 तक सीहोर के चर्च ग्राउंड स्थित खेल और युवा कल्याण विभाग कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
0 Comments