देवी के नौ स्वरूपों को समर्पित “शक्ति पर्व” 22 सितंबर को मुंबई के चरणजीत सिंह देंगे भक्ति गीतों की प्रस्तुति सलकनपुर के माँ विजयासन माता मंदिर प्रांगण में लोकगायन और नृत्य नाटिका की होंगी प्रस्तुतियाँ


सीहोर, 21 सितंबर, 2025  शासन के निर्देशानुसार संस्कृति विभाग द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 22 सितंबर 2025 को शाम 06:30 बजे सलकनपुर मां विजयासन देवी धाम प्रांगण में “शक्ति पर्व” का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदेश स्तरीय महोत्सव में लोक-भक्ति गायन और आदि शक्ति को समर्पित नृत्य नाटिका के माध्यम से देवी के वैभव और महिमा को विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

  माँ विजयासन की भक्ति में डूबे कला रसिकों के मध्य भोपाल की पूर्णिमा चतुर्वेदी लोकगायन की प्रस्तुति देकर सभा का आगाज करेंगी। इसके पश्चात भोपाल की दुर्गा मिश्रा एवं साथी नृत्य नाटिका “शिव-सती गाथा” के माध्यम से माता के शक्ति स्वरूप और माता सती की कथा को मंच पर जीवंत करेंगी। इस सुमधुर शाम का समापन मुंबई के चरणजीत सिंह सौंधी स्वरचित भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर करेंगे।

Post a Comment

0 Comments