सीहोर, 02 सितंबर, 2025 जिला मुख्यालय में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास में आदि कर्मयोगी अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है। अंतिम छोर के व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए संबंधित विभागों एवं एनजीओ के आदि कर्मयोगियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे पूरी दक्षता से इस अभियान के उद्देश्यों को सार्थक करने के लिये काम कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में आदि कर्मयोगी के क्रियान्वयन की प्रत्येक चीजो को बारीकी से सीखते हुए अपने दायित्वो का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थान के सदस्य बढ़ चढकर सहभागिता करते हुए जनजातीय समुदाय के नागरिकों को सशक्त बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा यह पहल ग्राम स्तर पर योजनाओं और सेवाओं की बेहतर पहुँच, जवाबदेही और नवाचार सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है, शासन द्वारा जनजातियों के लिए चिन्हित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जनजातीय क्षेत्रों में कार्य के दौरान उन कारणों को समझने का प्रयास करें जो जनजातीय क्षेत्रों में विकास में बाधक बनते हैं और उन सभी कारणों को समझते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें ताकि विकास के लक्ष्यों को पाया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जिले के जनजातीय समुदाय के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देते हुए सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण कार्यशाला में जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री अरविंद कुशवाह, सात जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और 25 ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments