प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सचिव ने लिये सुझाव



सीहोर,28 अगस्त,2025   मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सचिव श्री अक्षय कुमार सिंह ने श्यामपुर एवं सीहोर तहसील में बैठक ली। इस बैठक में एसडीएम श्री तन्मय वर्मा तहसीलदार श्री श्याम चन्देले, श्री अमित सिंह, श्री भरत नायक, तथा तहसील मे पदस्थ आरआई, पटवारी, पंचायत सचिव, लिपिक, कोटवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सचिव श्री सिंह ने प्रशासनिक सुधारों के संबंध मे चर्चा करते हुए सभी से सुझाव लिये।

Post a Comment

0 Comments